संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर क्षेत्र के फरेरा गांव में एक किसान की खेत मे रखी बाजरा की फसल में किसी अज्ञात ब्यक्ति ने लगाई आग खेत मे रखी 10 बीघा की फसल पूरी जल कर हुई खाक । घटना शाम
गुरु वार को शाम 6 बजे की घटना। समाचार लिख जाने तक कोई पुलिस न आग बुझाने बाह से फायर बिग्रेड नहीं पहुंची। जब तक किसान को सूचना मिली तब तक करब जल कर हुई राख।