पावन धाम कॉलोनी शमशाबाद रोड से हीरो पैशन एक्सप्रो मोटरसाइकिल चोरी
आगरा समाचार : दिनांक 6 सितंबर 2019 को पावन धाम फेस I कॉलोनी के गेट से घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। यह मोटरसाइकिल सोहम भदौरिया ग्राम भदोरिया पूरा थाना बाह की थी है। हीरो पैशन एक्सप्रो जिसका नंबर UP 80 CY 9367 है , रंग काला ,
जो की वर्तमान में चित्तौड़गढ़ राजस्थान में नौकरी करते हैं। शाम को घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद देवेंद्र शर्मा ने मोटरसाइकिल की काफी छानबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मोटरसाइकिल चोरी की सूचना देवेंद्र शर्मा/केशव देव उदैनिया पावन धाम कॉलोनी ने थाना प्रभारी निरीक्षक ताजगंज को लिखित रूप से दे दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ताजगंज राशि प्रार्थी ने आवश्यक कार्यवाही करने की गुजारिश की । आगरा में मोटरसाइकिल की चोरी की घटना आम बात हो गई है। चोर बेखौफ होकर मोटरसाइकिल की चोरी कर रहे हैं आए दिन आगरा पुलिस मोटरसाइकिल चोरी के गिरोह को पकड़ती है, फिर भी आए दिन बेखौफ होकर चोर मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। अभी तक मोटरसाइकिल चोरी का कोई सुराग नहीं लग पाया।