कस्बा बाह में एंग्री यूथ एन जी ओ और व्यापार मंडल ने किया सामूहिक राष्ट्र गान का आयोजन
संवाददाता सुशील चंद :कस्बा बाह में आज सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन बाह में कार्यरत सामाजिक संगठन एंग्री यूथ एनजीओ और व्यापार मंडल बाह द्वारा कराया गया।यह आयोजन बाह के मैन चौराहे पर सुबह 10 बजे किया गया जिसमें कस्बा के स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन बाह में मैन चौराहे पर लगातार दस दिनों तक तारीख इक्कीस से लेकर तीस तक सुबह दस बजे होगा तदुपरान्त लोगों की प्रतिक्रिया को देखकर इसे और आगे भी बढ़ाया जा सकता है।वहीं एंग्री यूथ के संचालक वसीम पठान ने बताया कि ऐसे आयोजन करने का उद्देश्य लोगों में भाई चारे की भावना बढ़ाना,राष्ट्रीय एकता का भाव लोगों में पैदा करना,राष्ट्र की रक्षा के लिए युवाओं में जोश भरना और देश के लिए तन ,मन,धन से समर्पित होने वाले युवाओं को तैयार करना है।जैसा कि विदित है कि यह सामाजिक संस्था हर वर्ष 26 जनवरी को पिछले कुछ वर्षों से बाह के मैन चौराहे पर राष्ट्रगान कराती रही है लेकिन इस बार यह आयोजन दस दिनों तक किया जा रहा है।सामूहिक राष्ट्रगान के अवसर पर एंग्री यूथ के संचालक वसीम पठान,व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह भदौरिया,शाहबाज खान,पुलकित भदौरिया, सुधीर बौहरे,भानु सविता,पवन,विनय यादव,पंकज,दीपेश भदौरिया आदि लोग उपस्थित रहे।