कटीले तारों मे दौड़ रहा था करंट,चपेट मे आकर हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
संवाददाता रवि राव : डेरवा प्रतापगढ़ आवारा पशुओं से खेत को बचाने के चक्कर मे खेत के चारों तरफ अवैद्य रुप से कटीले तारों से घेराबन्दी कर उसमें करंट लगाना हुआ घातक ।
खेत के मेड़ से होकर जा रही नाबालिक लड़की की करंट की चपेट मे आकर हुई मौत । परिजनों का रो – रो कर हुआ बुरा हाल। मामला पहाड़पुर फीडर क्षेत्र के जेठवारा थानान्तर्गत खटवारा गांव का ।