एस. पी .एस .ग्लोबल स्कूल कैस्त जसवंतनगर इटावा में दीपावली त्यौहार के उपलक्ष्य में रंगोली एवं दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

जनवाद टाइम्स संजय कुमार व्यूरो चीफ इटावा: आज एस. पी .एस .ग्लोबल स्कूल कैस्त जसवंतनगर इटावा में दीपावली त्यौहार के उपलक्ष्य में रंगोली एवं दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया,जिसका शुभारंभ विद्यालय सह प्रबंध निदेशिका श्रीमती सीमा यादव व श्रीमती अर्चना दिव्या यादव एवं विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती लेगी फ्रांसिस ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर किया।विद्यालय सह प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सीमा यादव ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली एवं दीपक सजाओ की काफी
सराहना की और बच्चों को धनतेरस, दीपावली एवं भैया दूज की शुभकामनाएं दी।विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती लैगी फ्रांसिस ने बच्चों को दीपावली त्यौहार को बड़े ही प्रेम पूर्वक के साथ मनाएं
और पटाखों का प्रयोग कम करें क्योंकि पटाखों से प्रदूषण फैलता है एवं उसके साथ – साथ अन्य दूषित प्रभाव भी पड़ते हैं , इसलिए आप सभी पटाखों को
कम चलाएं ।अपने घर द्वारा ही बनाई गई मिठाई का ही सेवन करें क्योंकि दीपावली त्यौहार पर मिठाइयों में अधिक मात्रा में अशुद्धता मिलती है। बच्चों को
धनतेरस, दीपावली और भैया दूज की शुभकामनाएं प्रेषित की। रंगोली एवं दीपक सजाओ प्रतियोगिता
कार्यक्रम का संचालन श्री आर. पी. सिंह जी ने किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती लैगी फ्रांसिस ने कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा की एवं समस्त शिक्षकों औऱ बच्चों को कार्यक्रम
आयोजित करने के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। रंगोली एवं दीपक सजाओ प्रतियोगता कार्यक्रम पर विद्यालय सह प्रबंध निदेशिका श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती अर्चना दिव्या यादव एवं प्रधानाचार्या श्रीमती लेगी फ्रांसिस तथा समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।