Breaking News
एम आर महाविद्यालय भदरौली बाह आगरा में आज 2017-19 बैच के डीएलएड छात्रों के लिए फेयर बेल पार्टी और 2019-21 बैच के फ्रेशर के लिए पार्टी का आयोजन
संवाददाता सुशील चंद्र : एम आर महाविद्यालय भदरौली बाह आगरा में आज 2017-19 बैच के डीएलएड छात्रों के लिए फेयर बेल पार्टी और 2019-21 बैच के फ्रेशर के लिए पार्टी का आयोजन
हुआ,जिसका शुभारम्भ कॉलेज के डायरेक्टर बी के शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
पार्टी में छात्र और छात्राओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये साथ ही कुछ गाने आदि भी प्रस्तुत किये।
फेयर बेल पार्टी में विद्यालय प्रबंधन द्वारा 2017-19 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर के उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत
किया गया और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देकर विदाई दी गयी। फेयर बेल पार्टी में
विद्यालय के डायरेक्टर बी के शर्मा, सैंथिया जी,प्राचार्य सतीश यादव,डीएलएड इंचार्ज ब्रजेश यादव शिक्षकगण बामदेव,मनीष शर्मा,तनु गुप्ता ,अतुल शर्मा,राजेन्द्र कुमार, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।