संवाददाता रनवीर सिंह : एम आर एम महाविद्यालय भदरौली में वार्षिक खेल प्रति योगिता।आज रंगा रंग कार्य क्रम कर खेल प्रतियोगता शुरू हुईं जिसमें क्षेत्रीय विद्यालयों में बी एम बिद्यापीठ और एम एस आर बिद्या पीठ बाह ,आर बी गर्ल्स कॉलेज बाह के सभी छात्र छात्राओं ने खेल कूद में दिखाए दम खम
खेल प्रतियोगिता गोला फेंक 400 मीटर 200 मीटर दौड़,कबड्डी,बोली बाल ,लम्बी कूद क्रिकेट दौड़ थ्रो आदि खेल प्रतियोगिता की गई खेल का शुभारंभ विधायक जितेंद्र वर्मा ने मां सरस्वती पर दीप जलाकर व फीता काट कर किया खेल का उदघाटन इस मौके पर कोलेज के डायरेक्टर डाक्टर बी के शर्मा सचिव होतम सिंह जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह सहित कॉलेज का स्टाप मौजूद रहे।