Breaking Newsआगराउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी
एमपी पुरा गुम्मट ताजगंज में बने सीवर मेन हॉल 15 दिन में डैमेज, बढ़ी बीमारी की आशंका
संवाददाता प्रताप सिंह आज़ाद : एमपी पुरा गुम्मट ताजगंज में अभी 15 दिन पहले ही सीवर का कार्य चालू हुआ है, जिसमें जगह-जगह घर के कनेक्शनों को सीवर से जोड़ा गया है और उनके मैन हॉल बनाए गए हैं घरों के सामने जो मैन ऑल बने हैं उनके जो ढक्कन हैं वह अभी से 15 दिन नहीं हुए और डैमेज कंडीशन में आ गए हैं। सीवर का मलबा भी बाहर आ
सकता है , जिससे गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका है । मैन होल बनाने में सामाग्री प्रयोग किया गया है, वह भी बिल्कुल ही रद्दी क्वालिटी का है जो कि 1 महीने में ही मैनहोल का डैमेज होना अपने आपने खुद गवाह है, जिससे कार्य की पोल खुलती
दिखाई दे रही है। इसकी जानकारी कार्य करा रहे है जे. ई. डी. प्रसाद जी को भी दे दी गई है। देखने वाली बात होगी प्रशासन इस पर कार्रवाई करता है या नहीं।