Breaking Newsआगराउतरप्रदेशयुवा
एंग्री यूथ एन जी ओ द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में एन जी ओ ने किया जूतों का वितरण
संवाददाता सुशील चंद : नववर्ष के उपलक्ष्य में एन जी ओ ने किया जूतों का वितरण । कस्बा बाह में आज नए साल के उपलक्ष्य में एंग्री यूथ एन जी ओ के तत्वाधान में कस्बा के जुलाहपुरी मोहल्ला के गरीब बच्चों को जूतों का निःशुल्क वितरण किया गया।
भीषण सर्दी में सर्दी का सितम झेल रहे गरीब परिवारों के बच्चे जूतों को पाकर खुश दिखाई दिया | जूतों का वितरण एन जी ओ के संचालक वसीम पठान और
उनके साथियों शाहबाज पठान ,महेंद्र भदौरिया, टाइगर बाबा, पुलकित भदौरिया, अकरम अंसारी, नितुल सविता, गणेश पंडित के द्वारा किया गया।