Breaking Newsआगराउतरप्रदेशयुवा
एंग्री यूथ एनजीओ पिनाहट बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में किया आपदा प्रबंधन का कार्य

बाह आगरा : समाजसेवी संस्था एंग्री यूथ एनजीओ के द्वारा पिनाहट आगरा में बाढ़ से पीड़ित गोहरा ग्राम में ग्रामीणों के बीच जाकर भोजन
कराया और एनजीओ के सदस्यों गांव को युवाओं को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रेरित किया। एनजीओ के द्वारा किए गए इस सामाजिक कार्य से गांव के लोग प्रभावित हुए। एनजीओ के सदस्यों में वशीम पठान ,सहवाज पठान , कौशलेंद्र कठेरिया पुलकित भदौरिया, सुनील, ध्रुव कुमार, अभिषेक राठौर आदि मौजूद रहें।
सामाजिक संस्था एंग्री यूथ एनजीओ बाह ,आगरा जनपद में सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। बाह क्षेत्र में एनजीओ के सदस्यों की अपनी अलग पहचान बन चुकी है।