एंग्री यूथ एनजीओ ने पिनाहट बाह आगरा के बाढ़ प्रभावित गाँवो में बांटी राहत सामग्री
संवाददाता सुशील चंद्र : एंग्री यूथ एन जी ओ ने पिनाहट बाह आगरा के बाढ़ प्रभावित गाँवो में राहत सामग्री वितरित किया।
बाह के एंग्री यूथ एन जी ओ ने आज वसीम पठान के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित गाँवो खेड़ा और गोहरा में जाकर घर घर राहत सामग्री के रूप में पूड़ी सब्जी और ब्रेड के पैकिटों का वितरण किया।
एनजीओ के सदस्यों को राहत सामग्री को गाँव तक ले जाने में लगभग तीन से चार किलोमीटर कंटीली
झाड़ियों और पथरीले, दलदल भरे रास्ते से पैदल चलकर जाना पड़ा।
रास्ते के कँटीले होने के कारण कई कार्यकर्ताओ के पैर जख्मी हो गए लेकिन उन्होंने अपनी परवाह किये बिना गाँव पहुंचकर बाढ़ से पीड़ित लोगों के घर घर जाकर उनका हाल जाना और उन्हें राहत सामग्री प्रदान की।
राहत सामग्री के वितरण में एंग्री यूथ के संचालक वसीम पठान , शाहबाज खान , सुनील बाल्मीक ,दिवाकर सिंह फौजी, दानिश हुसैन, कौशलेंद्र, बॉबी, आदि लोग उपस्थित रहे। एंग्री यूथ एनजीओ बाह क्षेत्र में सामाजिक कार्य के लिए सतत निरंतर प्रयासरत और प्रगतिशील है इसके सभी सदस्य अपने सामाजिक कार्यों के लिए बाह क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं।