उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध बटेश्वर पशु मेले में प्रशासन ने दुरुस्त की व्यवस्थाएं

बटेश्वर पशु मेले में प्रशासन ने दुरुस्त की व्यवस्थाएं।
उत्तर भारत के प्रसिद्ध पशु मेला बटेश्वर में प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं दुरस्त की जाने लगी हैं ।मेले में जगह जगह पशुओं के पानी पीने के लिए बने टैंको में पानी भर दिया गया है और जगह जगह पानी के टेंकरो द्वारा
पानी की सप्लाई की जा रही है पशुओं के चारे के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। मेले में आने वाले व्यापारियों के खाने पीने के लिए भी होटल खोल दिये गए हैं।
मेले में व्यापारियों से गत दिनो हो चुकी लूट को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मेले में व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर गश्त की जा रही है
मेले में व्यापारियों को अजनबी व्यक्तियों के साथ कुछ भी खाने पीने और अनजान लोगों से सचेत रहने की सलाह दी जा रही है।
विगत दिनों मेले में व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आने से पुलिस प्रशासन सख्त है ।