Breaking Newsआगराउतरप्रदेशपर्यटन
उत्तर भारत के प्रसिद्ध बटेश्वर मेले में सजा पशुओं का बाजार, रानी घोड़ी रही आकर्षण का केंद्र
संवाददाता रनवीर सिंह : उत्तर भारत का विश्व विख्यात प्रसिद्ध पशु मेला बटेश्वर में प्रथम चरण का लगने वाला खाद पर लगने वाला बैलों का सिमट चुका है और दूसरे चरण का घोड़ों और ऊँटो का मेला सजने
लगा है । घोड़ों और ऊंटों की खरौद फरोख्त हो रही है। मेले में देवास, पंजाब,दिल्ली,जय पुर,अलीगढ़, बुलन्दशहर, उज्जैन एंव सभी राज्यों से घोड़ा और ऊंट
व्यापारियों ने डेरा डाल लिया है।और घोड़ा बाजार में कुमेद नस्ल की घोड़ी रानी ने बटेश्वर पशु मेले में नाच दिखा कर आये हुए घोड़ा व्यापारियों का जीता दिल ।
घोड़ा मालिक सूरज चौधरी निवासी नगला बिरे जिला मण्डला मध्य प्रदेश से रानी नामक कुमेंद नश्ल जो एक इशारे पर मालिक की आवाज के साथ आवाज देती है ।इसकी कीमत 3 लाख रुपये लग चुकी है , लेकिन मालिक ने अभी कीमत नही बताई ।