संवाददाता रणवीर सिंह : आज उत्तर भारत के प्रसिद्ध बटेश्वर मेले में परिषदीय विद्यालय की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग जूनियर 100 मीटर दौड़ में कुमारी कल्पना प्रथम ,गायत्री द्वितीय श्रेया और तीसरा स्थान मिला । 200 मीटर दौड़ में कल्पना प्रथम।गायत्री द्वितीय और तीसरा।
400 मीटर बालक जूनियर में श्रेया प्रथम।कल्पना द्वितीय और कुशमा तीसरा। 100 मीटर बालक वर्ग जूनियर ओमवीर प्रथम ,राहुल द्वितीय और अवधेश तीसरा।
200 मीटर में देवेश प्रथम, कुमारसेन दुतीय और सचिन तीसरा। 400 मीटर बालक जूनियर बर्ग ओमवीर प्रथम अवधेश, द्वितीय और राहुल तीसरा स्थान।
800 वर्ग में बालक विकास प्रथम।अंकित द्वितीय और कुंवर सेन तीसरा। 50 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में नेहा प्रथम, लक्षमी द्वितीय और दीक्षा तीसरा स्थान।
बालक वर्ग के प्राथमिक कर बालको ने कबड्डी में बाह ने जैतपुर ब्लॉक को हराया।
जूनियर वर्ग बालक ने बाह ने पिनाहट को हराया।
बालिका वर्ग में कब्ड्डी में बाह ने जैतपुर को हराया।
लम्बी कूद में प्राथमिक वर्ग के बालक कुँवर सेन प्रथम , विकास द्वितीय और हरिदास तीसरा स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में बालक
ओमवीर प्रथम, रितिक द्वितीय और राहुल तीसरा।
जूनियर वर्ग बालिका वर्ग लम्बी कूद में रोशनी प्रथम, गायत्री द्वितीय औरकल्पना तीसरा स्थान पर रहीं।
निर्णायक रेफरी रबिन्द्र प्रतापसिंह और अमित बरुआ, दिनेश शर्मा विनोद कुमार आदि मौके पर जिला
पंचायत के मेला प्रभारी अमित प्रताप ने पुरुष्कार वितरण कर आये हुए सभी छात्र छात्राओं को उनके
उज्जवल भविष्य की काँमना की और उनका सभी को शुभ कामनाएं दी।