उत्तर भारत के प्रसिद्ध बटेश्वर मेले में गिरा अंधे कुएं में ,व्यापारियों में मची अफरा-तफरी ,मशक्कत के बाद प्रशासन ने क्रेन से निकाला बाहर
संवाददाता रनवीर सिंह : उत्तर भारत का विख्यात पशु मेला में ऊंट बाजार में ऊंट ब्यापारी अलवर निवासी रतनसिंह का तीन साल का ऊंट घास चरते –
चरते अंधे कुआ में गिरा ऊंट व्यापारियों में मची अफरातफरी राजस्थान अलवर से ऊंट व्यापारी 27 ऊंट लेकर बटेश्वर मेले में आये हुए है । मंगलवार को दोपहर दो बजे बीहड़ में घास खाते खाते अंधे कुए में
गया , तुरन्त ऊँट व्यापारी रत्न सिंह ने अपने साथियों को बताया । कुआ के पास बैठा ऊंट ब्यापारी रत्न सिंह कुआ में गिरा ऊंट को देखते हुए। यह सुनकर सभी ऊंट व्यापारी चौकी बटेश्वर ओर मेला कोतवाल को सूचना दी मेला कोतवाल बीआर दीक्षित और बटेश्वर चोकी प्रभारी
योगेश कुमार अपने फोर्स के साथ घटना स्थल पर जाकर क्रेन को तुरन्त बुला कर अंधे कुँए में गिरा ऊंट
को बहार निकाला। ऊंट ब्यापारी रत्न सिंह ने चौकी इंचार्ज और मेला को तवाल की भूरि -भूरि की प्रसंसा।