उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध विख्यात बटेश्वर आगरा पशु मेला अपने शबाब पर
संवाददाता रनवीर सिंह : उत्तर भारत का सुविख्यात पशु मेला अपने पूरे शबाब पर है। घोड़ों का बाजर सिमटने लगा है और ऊंटों का बाजार अपने पूरे शबाब पर जारी है घोड़ा बाजार में एक से एक बढ़ कर नश्ल
की नुकूली घोड़ी और एक करोड़ कीमत की पद्मनी नामक घोड़ी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव पद्मनी नामक घोड़ी को मेले में आ चुके है। जिसे देखने के लिये व्यापारियों का तांता लगा है और राज
कुमार फौजी अपनी चंपा नामक घोड़ी जो रेसर घोड़ी सात देशों से रेस में आगे निकल कर मेडल लेकर आई है जो देखने को तांता लगा हुआ है।
उंट बाजार में कई नश्ल के बालू त्रा नामक ऊंट जलेशरी ऊंट मारवाड़ी काठिया बॉडी नामक ऊंट आ चुके है। घोड़े बाजार दामिनी नामक ऊंटनी का डांस
देख कर व्यापारी दांतों तले उंगली दबा रहे है । ऊंट व्यापारी रामस्वरूप दोसा जिला राजस्थान से यह 20
ऊंट लेकर बटेश्वर मेले में पहुंचे है । इस ऊंटनी की कीमत एक लाख रुपये की बता रहे है मालिक के एक इशारे पर बेंड बाजों के साथ डांस करती है।