Breaking Newsआगराउतरप्रदेशदेशपर्यटन

उत्तर भारत का विख्यात पशु मेला अपने चरम, मोनिका घोड़ी की कीमत 26 लाख और शांति और बसंती खच्चर की कीमत 275000 लगी

 

 

संवाददाता रनवीर सिंह : उत्तर भारत का विख्यात पशु मेला अपने चरम पर है घोड़ा गधा और खच्चर बाजार खचाखच भर गया है । सुरक्षा के चलते मेला प्रभारी बी आर दीक्षित खच्चर गधा बाजार में व्यापारियों के पास जा जाकर समझा रहे है कि किसी

अपरिचित व्यक्ति के साथ बैठ कर न दो , कुछ ले ,न दें, साथ खाएं न खिलाएं उसमे जहरीला पदार्थ मिला हो सकता है। स्वयंम अपनी रक्षा करें कोई संबंधित व्यक्ति दिखाई दे तुरन्त पुलिस को सूचित करें। बटेश्वर

का पशु मेला पूरे शबाव पर है । हालांकि मंदी के चलते पशु व्यापारी परेशान है। पशुओं की संख्या के हिसाब से कम खरीद दार कन्नौज से श्याम बाबू 100 से अधिक खच्चर लेकर पहुंचे है । मंदी के चलते पशुओं के उचित दाम नहीं मिल रहा है ।उधर मुज्जफर नगर, अलीगढ़। बदायूंके व्यापारी अबदुल वहीद उम्दा नश्ल के खच्चर लेकर पहुंचे हे मथुरा से श्याम बिहारी खच्चर लेकर पहुंचे है। शांति और बसन्ती की कीमत दो लाख पचहत्तर हजार है ये बजन रख कर उचाई पर माल ढ़ोने का काम करते है एकवार में 1000 हजार ईंट लेकर पहाड़ो पर चढ़ कर जाते है।

उधर घोड़ी बाजार में मोनिका नामक घोडी बटेश्वर की शान बनी हुई है । इस की कीमत 28 लाख रुपये की है। मोनिका घोड़ी का नाच देखते है व्यापारियों के

कदम रूक गए। घोड़ा व्या पारी उस्मान कन्नौज निवासी 30 घोड़े लेकर आये है , जिसमे 15 घोड़े बिच चुके है। मोनिका घोड़ी की कीमत भोपाल के आजम हुसैन ने 26 लाख लगाकर गए लेकिन नही दी ।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: