उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटेट 2019 परिणाम घोषित

संजय कुमार व्यूरो चीफ इटावा : परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटेट 2019 परिणाम का प्रकाशन कर दिया। 8 जनवरी 2020 को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का परीक्षाफल 6 फरवरी 2020 को घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी उक्त परीक्षा परिणाम का अवलोकन दिनांक 7 फरवरी 2020 की अपराहन से निर्धारित वेबसाइट http//updeled.giv.in के माध्यम से देख सकते हैं, एवं उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं। परीक्षाफल उक्त वेबसाइट पर दिनांक 6 मार्च 2020 तक उपलब्ध रहेगा। परीक्षाफल सांख्यकी की गणना निम्न प्रकार है- प्राथमिक स्तर पर कुल पंजीकृत छात्र 1083016 सम्मिलित परीक्षार्थी संख्या 990744 उतीर्ण परीक्षार्थी संख्या 2 94635 इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर कुल पंजीकृत-573322 सम्म्लित संख्या 523972उत्तीर्ण अभ्यर्थी संख्या-60068 हुए।प्राथमिक स्तर का परिणाम अच्छा रहा लेकिन उच्च प्राथमिक स्तर का परिणाम अच्छा नहीं रहा।