उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की पीपरपुर थाने की पुलिस के हिरासत में हुई प्रतापगढ़ निवासी सत्यप्रकाश शुक्ल की मौत , आदेश एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने दिया जांच का आदेश
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की पीपरपुर थाने की पुलिस के हिरासत में हुई प्रतापगढ़ निवासी सत्यप्रकाश शुक्ल की मौत मामले की जांच के आदेश एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने दिया है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते
हुए कहा है कि जांच रिपोर्ट आते ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक बीते पांच अक्टूबर को अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र स्थित भादर में संचालित यूको बैंक के मैनेजर मुनीश कुमार गौतम, कैशियर अंशू सिंह के साथ कार से कैश लेने निकले थे। मैनेजर पहले अमेठी के पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक गए और वहां से प्रतापगढ़ के बाबूगंज स्थित यूको बैंक गए। पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक अमेठी से 12 लाख व यूको बैंक बाबूगंज से 14 लाख रुपए लेकर वह कार से अंतू, धौरहरा होते हुए भादर आ रहे थे। लेकिन पीपरपुर थाना इलाके के परसोइया गांव के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर नकदी लूट ली थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। अमेठी पुलिस ने सोमवार रात प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार निवासी सत्यप्रकाश शुक्ला को हिरासत में लिया था। यूको बैंक सत्यप्रकाश के आवास में स्थापित है। पुलिस के अनुसार, सत्यप्रकाश पर बदमाशों को मुखबिरी करने का आरोप है। परिजनों के अनुसार, पुलिस
सत्यप्रकाश शुक्ला को लेकर घर से चली गई। लेकिन देर रात पुलिस ने सूचना देकर बताया कि सत्यप्रकाश शुक्ला की मौत हो गई। परिजन सीधे तौर पर पुलिस
की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है।