होम
ईद उल फितर के मद्देनजर थाना सावधान में क्षेत्राधिकारी सदर
जिसमें ग्राम प्रधान और संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित हुए
फरधान थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित
संवादाता- पूरनलाल
फरधान।
ईद उल फितर के मद्देनजर थाना सावधान में क्षेत्राधिकारी सदर और तहसीलदार सदर की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान और संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित हुए। सबसे पहले इंस्पेक्टर सावधान श्याम नारायण सिंह न उपस्थित लोगों से आने वाले त्यौहार को लेकर किसी प्रकार का विवाद होने की जानकारी की जिस पर थाने पर उपस्थित सभी लोगों ने किसी प्रकार के विवाद होने से इनकार किया और बताया कि उनके यहां सभी मजहब के त्यौहार बिना किसी भेदभाव के शांतिपूर्वक बनाए जाते हैं। क्षेत्र अधिकारी विजय आनंद ने लोगों से त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील के साथ साथ क्षेत्र में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरदवल अवधेश चंद ने क्षेत्राधिकारी सदस्य ग्राम पंचायत में बस्ती के बीच मौजूद अंग्रेजी शराब की दुकान को हटवाने की मांग की। इस पर क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि यह मामला उनका स्तर का नहीं है इसके लिए सीधे शासन स्तर से शिकायत की आवश्यकता है। बैठक में ग्राम प्रधान देवकली यासीन मोहम्मद, ग्राम प्रधान करनपुर निबहा रहीमुद्दीन उर्फ मुस्कान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कैमहरा हाजी डाक्टर लियाकत खान, ग्राम प्रधान शंकर पुर प्रदीप कुमार वर्मा, मोहम्मद हनीफ, अनीस अहमद अंसारी काफी लोग उपस्थित रहे।
2 Attachments
|
|