संवाददाता सुशील चंद्र : मथुरा में 11 से 13 अक्टूबर तक चलने वाली इंडिया ओपन नेशनल स्पोर्ट्स गेम्स 2019 में एन डी जैन स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा अम्बिका वर्मा ने 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अपना परचम लहराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है । उसकी इस
उपलब्धि पर पिता राजपाल वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसे और आगे तक ले जाने की बात जनवाद टाइम्स से कही है। अम्बिका वर्मा की इस सफलता पर कस्बे में हर्ष का माहौल है लोग अम्बिका की सफलता से प्रेरित होकर अपनी बेटियों को भी खेल के प्रति प्रेरित कर रहे हैं। अंबिका वर्मा की लगन और सफलता को देखते हुए ऐसा लगता है कि भविष्य में यह दौड़ प्रतियोगिता में अवश्य इतिहास बनाएंगी ।