Breaking Newsदेशनई दिल्लीविदेश
इंटरनेशनल डांस कंपटीशन बैंकॉक थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिता में भावना गौतम को तीसरा स्थान प्राप्त
संवाददाता अरविंद सागर नई दिल्ली : इंटरनेशनल डांस कंपटीशन बैंकॉक थाईलैंड मैं होने वाली प्रतियोगिता में भावना गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस डांस प्रतियोगिता में 39 देशों के
प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें कुल 500 पार्टिसिपेंट शामिल हुए। पूर्वी दिल्ली हर्ष विहार निवासी भावना गौतम पिता श्री डी के गौतम और मां श्रीमती पिंकी गौतम ने खुशियों का इजहार किया।
भावना गौतम के इस सफलता पर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से व व्यक्तिगत रूप से बधाइयां दी।