आवारा पशुओं और बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद : आज आगरा कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व राज्य राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एडवोकेट देवेंद्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में आगरा शहर में आवारा सांड गाय और बंदरों से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी आगरा को दिया ज्ञापन।
कांग्रेस कमेटी के सदस्यों का मानना है कि आगरा शहर में आए दिन हमारा सारगाए हुआ बंदरों के द्वारा आए दिन लोगों की जान जा रही है। 26 नवंबर 2019 को काला महल में सांड की लड़ाई में एक वृद्धा की मौत हो गई तथा कुछ दिन पूर्व शीतला गली में बंदरों ने एक वृद्ध को मार डाला। आवारा पशुओं और बंदरों के के आतंक से जनता में भय का माहौल है और रोड पर चलना मुश्किल हो गया है।
जिलाधिकारी आगरा को ज्ञापन देकर कांग्रेसजनों ने जल्द से जल्द अभियान चलाकर आवारा पशुओं तथा बंदरों से निजात दिलाने की मांग की। जिलाधिकारी
को ज्ञापन देते समय शाहिद अहमद ,इदरीश शेख राजेंद्र सोनकर ,निर्देश कुमार ,शाहनाज कुरेशी, विनोद जरारी ,जनक राज सिंह आदि उपस्थित रहे।