Breaking News
आटो की टक्कर से साइकिल सवार छात्र घायल
मनोज कुमार राजौरिया इटावा : वैदपुरा थाना क्षेत्र के शांति होटल के पास स्कूल से पढ़कर साइकिल से जा रहे छात्र को तेजी से आ रहे आटो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के आटो लेकर चालक भाग निकला।
गांव छिमारा निवासी शिशुपाल सिंह का 13 वर्षीय सचिन कक्षा आठ का छात्र है। वह पास के ही गांव में पढ़ता है। वह स्कूल से वापस अपने घर आ रहा था तभी शांति होटल के पास तेजी से आ रहे आटो ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह घायल हो गया। इस बीच आटो लेकर चालक निकला। एक राहगीर महिला ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। पुलिस ने घायल छात्र को पीजीआई में भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए।