Breaking Newsआगराउतरप्रदेशविधि जगत
आगरा में बारिश ने फिर दी दस्तक
संवाददाता सुशील चंद : बाह में शाम से हो रही रिमझिम बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। लोग बारिश में भीगते हुए नजर आए।
पिछले कुछ दिन धूप निकलने से तापमान में कुछ वृद्धि हुई थी और सर्दी कम हो गयी थी लेकिन आज फिर मौसम ने करवट ली । सुबह से बादलों की लुका छिपी के बीच शाम होते ही बादल बरसने लगे।
बिन मौसम बारिश होने से आलू और सरसों आदि फसलों में भी नुकसान की संभावना से किसान चिंतित हो उठे हैं।