Breaking Newsआगराउतरप्रदेशतीर ए नज़र
आगरा में नकली डाई खाद बनाने का बड़ा खुलासा, कृषि विभाग के अधिकारियों ने मारा छापा
संवाददाता रणवीर सिंह : बाह आगरा के कस्बा जरार के गांव राजाराम पुरागांव में आगरा के कृषि बिभाग के अधिकारियों और पुलिस फोर्स ने मारा छापा । घर में बनाई जा रही नकली खाद कृषि जिला अधिकारी आगरा डाक्टर रामप्रवेश ने रात शनिवार को 10 बजे मुखवर की सटीक सूचना पर बाह पुलिस फोर्स के साथ जरार के राजा राम पुरागांव में जाकर राज कुमार पुत्र वीरभान सिंह वर्मा के यहां पर मारा छापा। मौके पर नकली डाई बनाने का सामान पैक नकली खाद और डाई बनाते बनाते सामान सहित पकड़ी। गांव में टीम को देख भगदड़ मच गई।