आगरा : मदर्स डे पर गंगा मां, यमुना मां, स्वच्छता शुद्धिकरण का लिया संकल्प
फोटो कैप्शन: कैलाश मंदिर गंगा यमुना मैया घाट पर संकल्प लेते कैलाश मंदिर महन्त गौरव गिरी, आचार्य सुनील, श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा व अन्य।
आगरा : नदियों के संरक्षण के अभियान में अब तक समाज की भागीदारी कभी सुनिश्चित नहीं की गई। जबकि समाज को उसकी जिम्मेदारी का आभास कराए बगैर नदियों का संरक्षण और शुद्धिकरण संभव ही नहीं है। यह आंदोलन है, भले ही सरकारी योजना की शक्ल में है। हम जानते हैं कि समाज की सक्रिय भागीदारी के बिना कोई भी आंदोलन अपने लक्ष्य को नहीं पा सकता। में इन सब सवालों पर गंभीर विमर्श होना चाहिए। संचार के माध्यमों से जुड़े लोगों को अपनी भूमिका तय करने के साथ ही इस आंदोलन को समाज के बीच ले जाने के लिए भी प्रयास करने चाहिए। ‘हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए, इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए। ये सबसे लिए प्रेरणा और पथ-प्रदर्शन का काम करें तो निश्चित ही नदी संरक्षण की दिशा में एक बड़ी मुहिम शुरू हो सकती है।
डॉ मदन मोहन शर्मा (संस्थापक अध्यक्ष) श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी