संवाददाता रनवीर सिंह : आगरा थाना शमसाबाद पुलिस ने आगरा व मध्यप्रदेश के चर्चित श्री भगवान गैंग के बदमाशों को दबोचने में क़ी सफलता हासिल किया है। यह गैंग आगरा परिक्षेत्र में विभिन्न घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है। शमशाबाद थाना पुलिस ने
गैंग के नौं बदमाशों को बीती रात दबोचा। पुलिस ने गैंग के कब्जे से भारी मात्रा में चांदी व सोने के जेवरातों को बरामद किया । गैंग ने आगरा में चार दर्जन से अधिक की चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। आगरा पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है ।