संवाददाता कुलदीप : आगरा जनपद के तहसील बाह के जैतपुर के कोरथ गांव लाल राकेश सिंह भदौरिया देश की वायु सेना के प्रमुख नियुक्त !
15 जून 1980 को आईएएफ में शामिल भदौरिया 4 हजार घंटे से भी ज्यादा की उड़ान भर चुके हैं। इनको 26 तरह के लड़ाकू और मालवाहक विमान उड़ाने का भी अनुभव है ।अपने करियर के दौरान भदौरिया को कई उपलब्धियां हासिल हुई हैं भदौरिया परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक और वायु सेना पदक से सम्मानित हो चुके हैं। राकेश सिंह भदौरिया ने बांग्लादेश के कमांड एंड एफ कॉलेज से डिफेंस स्टडी मैं मास्टर डिग्री किया है।
लाल राकेश सिंह भदौरिया देश की वायु सेना के प्रमुख नियुक्त की सूचना मिलते ही पूरे आगरा जनपद में तथा बाह तहसील में खुशी का माहौल है। उनके गांव कोरथ में खुशी के जश्न का माहौल है ।