Breaking Newsआगराउतरप्रदेशराजनीति

आगरा के विकास के लिए कांग्रेसी जल्द ही उतरेगी सड़कों पर

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद : आगरा के विकास के लिए कांग्रेसी जल्द ही उतरेगी सड़कों पर। आगरा कांग्रेेस शह की जन समस्याओं को लेकर शीघ्र ही सड़कों पर उतर कर संघर्ष करने की बात कही ।

इसके लिए सबसे पहले शहर व छावनी क्षेत्र के 108 वार्डों में जाकर कार्यकर्ताओं के सहयोग से जन समस्याओं की जानकारी लेंगे तथा समस्याओं के निराकरण हेतु रूपरेखा तैयार करके संबंधित विभागों के अधिकारियों के समक्ष आमने-सामने कार्यक्रम चरणबद्ध चलाकर जनसमस्याओं का समाधान कराएंगे। इसकी जानकारी शहर कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार चिल्लू ने आज पत्रकारों वार्ता के माध्यम से जानकारी प्रदान की। श्री चिल्लू ने कहा कि वे सभी कांग्रेसजनों को साथ लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे , इसके लिए प्रदेश नेतृत्व से विचार-विमर्श करके कांग्रेस की नीति विचारधारा आम जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर भी लगाने की बात कही। श्री चिल्लू ने कहा कि वह जनवरी तक अपनी टीम का गठन गठन कर छावनी परिषद आगरा से मजबूती के साथ चुनाव लड़ने वह इसके लिए शीघ्र ही 8 बार्डो में प्रत्याशी के लिए एक कमेटी का गठन करने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि केंद्र व प्रदेश की मोदी योगी सरकार जिस प्रकार से भारतीय

लोकतंत्र और संविधान को नष्ट करने के लिए आरएसएस के इशारे पर कर रही है इसको कांग्रेसजनों किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। लखनऊ में भारतीय कांग्रेस के महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के साथ योगी सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई अभद्रता की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेसी भाजपा की ओछी मानसिकता महिला विरोधी से घबराने वाले नहीं है। एनआरसी के मुद्दों पर मोदी सरकार को बोलते हुए कहा कि धर्म वाह जात के नाम पर देश को नहीं बाटने देंगे तथा गांधीवादी व हिंसात्मक तरीके से प्रत्येक स्तर पर एनआरसी का एनपीआर का विरोध जारी रखेंगे।
प्रेस वार्ता में पूर्व प्रदेश सचिव श्री विनोद बंसल, श्री नंदलाल भारती, आईडी श्रीवास्तव , विनोद जरारी शबाना खंडेलवाल , प्रदेश महामंत्री अमित सिंह, प्रदेश सचिव शब्बीर अब्बास ,दुष्यंत शर्मा ,राम टंडन, हारून, रशीद कुरेशी, श्याम जरारी राधेश्याम गुप्ता ,प्रताप बघेल, शाहिद अहमद, नवीन वर्मा ,अशोक शर्मा, चंद्र मोहन पाराशर ,अनुज शर्मा, प्रमोद गौतम, अजहर वारसी, याकूब शेख, विकास शर्मा ,मुशीर अहमद, विष्णु दत्त शर्मा, नजीर अहमद, भारत भूषण, श्री अमर सिंह, गोपाल गुरु ,अशोक पांडे सहित समस्त कांग्रेस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: