आगरा: एसएसपी अमित पाठक का गजब अंदाज, अब पर्यटक बनकर निरीक्षण को पहुँचे कैंट स्टेशन….वीडियो देखें
खालिद कुरैशी
आगरा: कानून व्यवस्था की स्थिति और विभाग के कामकाज को पारदर्शी बनाने के लिए आगरा के पुलिस कप्तान काफी सक्रिय नजर आ रहे है। हमेशा चर्चाओं में रहने वाले एसएसपी अमित पाठक का अंदाज़ बिल्कुल निराला है। एक के बाद एक नया अंदाज बदलकर कप्तान कही भी सुरक्षा का औचक निरीक्षण करने निकल पड़ते है। दिन हो या रात कप्तान की इस मुहिम से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कही भी, कभी भी और किसी भी रूप में अचानक निरीक्षण करने वाले आगरा के पहले ऐसे पुलिस कप्तान की इस अदा का अब हर कोई कायल हो गया है। विभाग के लोगो को अब डर सताने लगा है कि कही एसएसपी साहिब न आ जाये। ऐसे में उनके काम करने का ढंग भी बदलता जा रहा है।
पर्यटक बन पहुँचे आगरा कैंट...
गुरुवार की सुबह एसएसपी अमित पाठक पर्यटक बनकर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुँच गए। आंखों में चश्मा, कान में ईयर फोन और कंधे पर लटके बैग से कप्तान को कोई पहचान नही सका। यहाँ पुलिस कप्तान ने कैंट स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। एसएसपी यहाँ लपकागिरी की सूचना पर पहुँचे थे। बताते चले कि शहर में एसएसपी की साइकिलिंग करने से भी पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अभी एक दिन पूर्व ही कप्तान अपने बंगले से साइकिल से 20 किलोमीटर दूर देहात के थाना मलपुरा पहुँचे थे। यहां का औचक निरीक्षण कर उन्होंने कम्पलेंट रजिस्टर में कई खामियां पायी थी।