आगरा
आगरा: एमजी रोड पर रोडवेज बस का हादसा, 10 लोग घायल, वीडियो देखें
बस का ड्राइवर और कंडक्टर दोनो मौके से फरार.....
आगरा: ताजनगरी के व्यस्तम मार्ग महात्मा गांधी मार्ग पर आज दोहपहर अनियंत्रित रोडवेज बस ने वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों को अपना निशाना बनाया। इस हादसे में लगभग 10 लोगो के घायल होने की सूचना है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोडवेज बस के ड्राइवर के नशे की हालत में होने के कारण यह हादसा हुआ। अनियंत्रित बस ने सबसे पहले एक मारुति वैन के पीछे से टक्कर मारी। उसके बाद नाई की मंडी के रहने वाले एक बुजुर्ग की साइकिल को छूती हुई बस डिवाडर में जा घुसी। हादसे में कोई बड़े जान माल का नुकसान नही हुआ है। रोड पर घटना के बाद चक्का जाम की स्थिति हो गयी। बस का ड्राइवर और कंडक्टर दोनो मौके से फरार गए।