अम्बेडकरनगर जिले के विभिन्न गांवों में सन्त श्री शिरोमणि रविदास जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनायी गयी
संवाददाता लालचंद : अम्बेडकरनगर जिले के विभिन्न गांवों में सन्त श्री शिरोमणि रविदास जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनायी गयी।
जयन्ती समारोह के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी फैजाबाद देवीपाटन मण्डल के सेक्टर प्रभारी एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त रहे।
अम्बेडकरनगर जिले के तहसील अकबरपुर के ग्राम सभा चन्दैनी व तहसील आलापुर के अन्तर्गत ग्राम सभा माडरमऊ व ग्राम सभा बलरामपुर में सन्त श्री शिरोमणि रविदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी फैजाबाद देवीपाटन मण्डल के सेक्टर प्रभारी एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त।पूर्व सांसद ने कहा कि हमें बहुजन समाज में जन्मे सन्त श्री शिरोमणि रविदास जी के संघर्षों को याद रखना चाहिए।उनके बताये हुए रास्ते पर हमें चलना चाहिए।ढोंग पाखण्ड से हमें समाज को सतर्क रखना चाहिए।ढोंगी पखण्डियों से हमें दूर रखना चाहिए। सन्त श्री शिरोमणि रविदास जी ने कहा था कि मन गंगा तो कठौती में गंगा।हमें अपने समाज को जागृत करने के लिए महापुरुषों के बताये सिध्दांतों पर चलना चाहिए। जिससे पूरे समाज का भला हो सके।संचालन राकेश कुमार गौतम ने किया।इस मौके पर बसपा नेता राम प्यारे निषाद,अजय गौतम एडवोकेट,राम चन्द्र वर्मा,चन्द्रशेखर यादव,राजेन्द्र दाढी,मनोज जायसवाल,रमेश चन्द्र,छेदी राम मौर्य,अजीत कुमार,विजय प्रकाश गौतम,राम प्रकाश,रविन्द्र कुमार,सुरेन्द्र कुमार,संजय शर्मा,घनश्याम गौतम,अनिल कुमार,विन्ध्याचल प्रजापति,मायाराम,राम मूरत,राम अचल मौर्य,राम बूझ आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहें।