अम्बाह मुरैना चम्बल के किनारे बसे गांवों के लोग हुए बेघर , ग्रामीणों ने लिया शासकीय स्कूलों में शरण
संवाददाता रनवीर सिंह : मुरैना जिला के तहसील अम्बाह क्षेत्र कर चम्बल के किनारे बसे गांवों में चम्बल का पानी आ जाने से लोगो हुए बेघर हो गए हैं ।खाने पीने को लिए लोग लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।घरों में पानी भरने से चम्बल के किनारे बसे ग्रामीण अपने अपने घरों को छोड़ कर ऊपर बने शासकीय स्कूलों में डेरा डालने को मजबूर हो गए हैं । स्वयंम सेवकों ने राहत के तौर पर अम्बाह के ज्ञान ज्योति एकेडमी शिक्षा निकेतन स्कूल के हेड
मास्टर श्रीमती सुनीता सिंह, स्टाप के अकिंता सिंह ,नीलम मीनू सुमन डंडोंतिया और शिवकुमार सहानी ,अकिंता सहानी, धर्मवीर गुर्जर ,राजेन्द्र सिंह रामप्रसाद सहित सभी स्टाप ने आकर घरों से बेघर हुए ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित किया। अंबा के चंबल के किनारे बसे गांव बिजली पुरा , नयापुरा, घड़ी का पूरा, बिलपुरकुथियाना आदि गांव में एकेडमी के स्टाफ ने राहत सामग्री बांटने का कार्य किया।